उत्तर प्रदेश: धान की कटाई के बाद किसानों ने शीतकालीन गन्ने की बुआई शुरू कर दी

लखीमपुर खीरी : किसानों ने धान की कटाई के बाद शीतकालीन गन्ने की बुआई शुरू कर दी है। इस बुआई के लिए अक्टूबर और नवंबर माह का समय सबसे बढ़िया है। शीतकालीन गन्ने की बुआई का उत्तम समय अक्टूबर और नवंबर माह है. साथ ही इस समय धान की कटाई हो गई है। ऐसे में किसान धान की फसल से खाली हुई भूमि पर शीतकालीन गन्ने की बुआई में लगे हैं। वहीं, इसके लिए शुगर मिल और गन्ना विभाग के अफसर भी किसानों को प्रेरित कर रहे है।

न्यूज़ 18 में प्रकाशित खबर के मुताबिक, 98214 गन्ने की अच्छी उपज देने वाली सबसे बढ़िया वैरायटी है। इसकी सबसे खास बात यह है की तराई क्षेत्र में किसान सबसे अधिक गन्ने की बुवाई करते हैं, क्योंकि बाढ़ के कारण फसल बर्बाद हो जाती है। इसीलिए अन्य फसलों पर किसान इतना जोर नहीं दे पाते हैं और शीतकालीन सत्र में ही गन्ने की बुवाई प्रारंभ कर देते हैं और उन्हें अच्छा खासा मुनाफा भी होता है। रेजर या ट्रेंच से गन्ना बोने से गन्ने की पैदावार अधिक होती है. रेजर से पहले खेतों में गहरी नाली बनाते है। उसके बाद नाली में ही गन्ने की बुवाई करते हैं ओर गन्ने के बीज के ऊपर खादों का प्रयोग करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here