राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने चीनी मिल को किसानों का बकाया भुगतान के निर्देश दिए

पीलीभीत : गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड बरखेड़ा इकाई के प्रमुख आशीष त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों, सुबोध कुमार गुप्ता और हरीश ज्याला को अपने कैंप कार्यालय में बुलाकर गन्ना मूल्य भुगतान की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा, मिलों को किसानों का भुगतान प्राथमिकता से करना चाहिए।उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि, चीनी मिल द्वारा प्रस्तुत किए गए गन्ना मूल्य भुगतान के शेड्यूल के अनुसार भुगतान हो रहा है या नहीं। इस पर अधिकारियों ने राज्यमंत्री को संतोषजनक जवाब दिया।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल अधिकारियों ने बताया कि, अब तक 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है और अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान 15 दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। इस पर राज्यमंत्री ने चीनी मिल अधिकारियों एवं प्रबंधन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान शीघ्र पूरा करें और वर्तमान सीजन के भुगतान में भी कोई देरी नहीं होनी चाहिए। मिल अधिकारियों ने राज्यमंत्री को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा तथा क्षेत्र के गन्ना किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here