बिहार: वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को गन्ना उत्पादन बढ़ाने के टिप्स दिए गये

मोतिहारी : ईख अनुसंधान संस्थान पूसा के वैज्ञानिकों की टीम ने गन्ना निगरानी और सलाहकार सेवाएं परियोजना के अंतर्गत एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई सुगौली का दौरा किया। डॉ. सिद्धनाथ सिंह, डॉ. नवनीत कुमार,डॉ. संजीव कुमार सिन्हा व डॉ. अनिल कुमार आदि वैज्ञानिकों की टीम ने भ्रमण के दौरान शरद कालीन गन्ना बुवाई के खेतों में लगे गन्ना फसल का निरीक्षण किया। किसानों से मिलकर उन्हें कीट बीमारियों एवं फसल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा, गन्ना की खेती के लिए तकनीकों का व्यवहार जैसे उपयुक्त बीज का चुनाव, बीजोपचार, पौधा से पौधा की दूरी, एक व दो आंख के टुकड़ों की बुआई एवं अन्य शस्य क्रियाओं की जानकारी दी। किसानों ने गन्ने में लगने वाले रोग के प्रति चिंता व्यक्त की। पौधारोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धनाथ सिंह ने इस बीमारी के प्रबंधन में ट्राइकोडर्मा जैव नियंत्रक से बीजोपचार, मिट्टी उपचार, हरी खाद का खेतों में प्रयोग, नीम व करंज की खली का प्रयोग करने का सलाह दिया। मौके पर एचपीसीएल सुगौली के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित व उप महाप्रबंधक गन्ना शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने वैज्ञानिकों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here