बेमेतरा : संभावित प्रदूषण के चलते ग्रामीणों ने एथेनॉल प्लांट का कड़ा विरोध किया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से पथर्रा के ग्रामीणों ने मुलाकात की। गांव वालों ने दावा किया की, पथर्रा में एथेनॉल प्लांट लगाने से प्रदूषण फैलेगा और उनकी खेतों की उपज पर असर पड़ेगा। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, वो इसकी जांच कराएंगे।
इ टीवीभारत में प्रकशित खबर के मुताबिक, गांव वालों के विरोध पर राजस्व मंत्री ने मदद का भरोसा दिया है। अब शासन के अफसर ये जांच करेंगे कि कैसे प्लांट प्रबंधन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया गया वो भी तब जब किसान प्लांट के विरोध में हैं। इससे पहले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा समाधान महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए। महाविद्यालय में भारत वर्ष यूथ पार्लियामेंट एंड मॉडल यूनाइटेड नेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।आयोजन में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी शामिल हुए।