उत्तर प्रदेश: गन्ने की पत्ती व पराली जलाने की घटनाओं पर शासन का कड़ा रुख

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: पत्ती व पराली जलाने से होनेवाले प्रदुषण को रोकने के लिए सरकार काफी गंभीर कदम उठा रही है। जिला प्रशासन और गन्ना विभाग भी किसानों के बीच जनजागरण कर रहे है, लेकिन फिर भी यह समस्या खत्म नही हो पा रही है। प्रतिबंध के बाद भी सेटेलाइट के माध्यम से प्रकाश में आ रही गन्ने की पत्ती व पराली जलाने की घटनाओं पर शासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है।

एसडीएम दीपक कुमार ने क्षेत्रीय अधिकारियों को इसे गंभीरता से लेते हुए शासन के आदेश का कड़ाई के पालन कराने को निर्देशत किया है। एसडीएम दीपक कुमार ने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि, दो एकड़ तक पराली जलाने पर पांच हजार, पांच एकड़ तक 10 हजार और 10 एकड़ तक 15 हजार रुपये का जुर्माना तथा एफआईआर दर्ज कराने का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here