भारतीय किसान यूनियन ने सीएम नायब सिंह सैनी से चीनी मिल शुरू करने की मांग की

रोहतक : भारतीय किसान यूनियन की शुगर मिल कमेटी ने रविवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती में पहुंचे सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर चीनी मिल शुरू करने की मांग की। सीएम को दिए ज्ञापन में 28 नवंबर से शुगर मिल शुरू करने की मांग की गई है। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, प्रदेश प्रवक्ता छज्जूराम कंडेला, उपप्रधान राममेहर राजपुरा भैण, शुगर मिल कमेटी के प्रधान अजमेर लोहान, उपप्रधान शमशेर, राजेंद्र, सतीश, वीरेंद्र, सुभाष ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

पदाधिकारियों ने कहा की, 28 नवंबर से शुगर मिल शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन मिल प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि 10 दिसंबर के बाद शुगर मिल शुरू होगा। किसान अपना गन्ना समय पर लाने की तैयारी में हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर दूसरी जगहों पर शुगर मिल शुरू भी हो चुके हैं। जींद में शुगर मिल के चलाने में देरी से किसानों को नुकसान होगा। इसलिए शुगर मिल को समय पर ही शुरू किया जाए। किसानों ने बताया कि दो दिन पहले इस मामले में डीसी से मिलकर मांग पत्र सौंप चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here