हरियाणा: सहकारी चीनी मिल का 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य

सोनीपत : सहकारी चीनी मिल में पिछली बार 28.3 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई थी। इस बार मिल प्रबंधन ने 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने विधायक निखिल मदान, पवन खरखौदा व देवेंद्र कादियान को मिल में नया प्लांट लगाने की तैयारी के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने सहकारी मिल का बढ़ रहा घाटा देखते हुए प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वह मिल को अपग्रेड करने के संबंध में प्रस्ताव तैयार करके उन्हें भिजवाएं। वर्तमान में मिल द्वारा किसानों को 15 दिन में भुगतान किया जा रहा है। सरकार ने गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल रखा है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारिता मंत्री ने गत सीजन 2023-24 में मिल गेट पर मेहंदीपुर के किसान महेंद्र (26187 क्विंटल गन्ना) व खरीद केंद्रों पर सबसे अधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले बेगा के युनूस अली (10383 क्विंटल गन्ना) को सम्मानित किया। मिल में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले लैब केमिस्ट राजीव तोमर को भी सम्मानित किया गया। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपा। दलबीर, सुल्तान, राजकिशोर, राजेश, सुरेंद्र, रमेश, धर्मबीर, बिजेंद्र व समुंद्र दहिया ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है। इस पर मंत्री ने प्रबंध निदेशक को जांच के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here