हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों को तीसरे से चौथे दिन मिलेगा गन्ना भुगतान

पानीपत, हरियाणा: पानीपत की डाहर गांव स्थित चीनी मिल के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा की, हरियाणा सरकार ने गन्ना किसानों को सुविधा के लिए कई अहम फैसले लिए है, जिसमे प्रदेश के गन्ना किसानों को अब उनकी फसल का भुगतान फसल आपूर्ति के तीसरे या चौथे दिन में मिल जाया करेगा। गन्ना कटाई के लिए हार्वेस्टिंग मशीन मुहैया कराई जाएंगी। विशेषज्ञ किसानों को गन्ने की बोआई की ट्रेनिंग भी देने आएंगे।

चीनी मिल के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पानीपत और शाहाबाद मिल के अधिकारियों से गन्ना पेराई का लक्ष्य और गन्ना उत्पादक किसानों के बारे में भी पूछा और कहा कि किसी भी सूरत में गन्ना उत्पादक किसानों की संख्या में कमी नहीं आने दी जाए। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि गन्ना किसान जितने पहले थे उससे कम नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सालों से घाटे में चल रही चीनी मिलों को अब उबारा जाएगा। सोनीपत का चीनी मिल का पुराना प्लांट अच्छे से चल रहा है। करनाल चीनी मिल का 18 करोड़ का मुनाफा था, अबकी बार 30 करोड़ का मुनाफा देगी। ऐसे ही पानीपत की चीनी मिल भी काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here