उत्तर प्रदेश: कंपनी को गोरखपुर में चीनी मिल और एथेनॉल प्लांट लगाने की इच्छा

गोरखपुर : सुपीरियर इंडस्ट्रीज के सीईओ मनीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गोरखपुर में चीनी मिल सह एथेनॉल प्लांट लगाने की इच्छा जताई। उन्होंने इस मामले में गीडा और उद्योग विभाग के अफसरों से भी मुलाकात की। मनीष अग्रवाल डिस्टलरी के कारोबार से जुड़े है। गोरखपुर और आसपास के जिलों में बड़े पैमाने पर गन्ना, मक्का और धान का उत्पादन होता है, जो एथेनॉल बनाने के काम आता है।

गीडा के स्थापना दिवस समारोह में इन्वेस्ट यूपी विभाग की तरफ से कई उद्यमियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में पहुंचे उद्यमी मनीष अग्रवाल ने चैंबर ऑफ ट्रेडर्स के उद्यमियों के साथ मिलकर गोरखपुर के बारे में जानकारी ली। मनीष ने कहा कि, अभी देश में कुल खपत का दो से तीन प्रतिशत ही एथेनॉल का उत्पादन हो रहा है, जबकि अब ईंधन के रूप में इसका प्रयोग लगातार बढ़ रहा है। इसलिए आने वाले वक्त में इसकी खपत और बढ़ेगी।

एथेनॉल इंडस्ट्री पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here