पीलीभीत: पेराई शुरू होरते ही किसानों को नई नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को पर्चियां न मिलने से तौल शुरू नही हो पा रही है। अमर उजाला में प्रकशित खबर के अनुसार, किसानों के पास पर्चियां न पहुंच पाने के कारण बुधवार से चीनी मिल के कई केद्रों पर गन्ने की तौल शुरू नहीं हो सकी। इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब इन केंद्रों पर पांच दिसंबर से गन्ने की तौल शुरू होगी।
खबर में आगे कहा गया है की, किसान सहकारी चीनी मिल के अधिकारियों ने मिल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित केंद्रों पर चार दिसंबर से गन्ने की तौल शुरू कराने की घोषणा की थी। इस संबंध में गन्ने का इंडेंट भी जारी कर दिया गया था। मगर किसानों के पास गन्ने की पर्चियां नहीं पहुंच पाईं। इस वजह से बुधवार से ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर गन्ने की तौल शुरू नहीं हो सकी। यह तौल बैरा, सुहेला, नगीपुर अकोला प्रथम, नगीपुर अकोला द्वितीय और बरसिया केंद्रों पर होनी थी। पर्चियां न मिल पाने के कारण किसानों में संबंधित अधिकारियों के प्रति रोष देखा गया। इस बाबत गन्ना विकास निरीक्षक अमरनाथ दुबे ने बताया कि पांच दिसंबर से मिल के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी केंद्रों पर गन्ने की तौल हर हालत में शुरू हो जाएगी।