उत्तराखंड: गुड़ चर्खियों में गन्ने की मांग बढ़ी, दाम पहुंचा 400 रूपये प्रति क्विंटल

रुड़की : झबरेड़ा के साथ साथ भक्तोवाली, कोटवाल-आलमपुर, साबतवाली, सढौली, खड़खड़ी, खजूरी, डेलना, कुशालपुर, मानकपुर-आदमपुर आदि गांव के किसान अपना गन्ना इकबालपुर शुगर मिल के साथ-साथ उत्तम शुगर मिल को भी सप्लाई करते हैं। इससे गुड़ चर्खियों में गन्ने की आवक काम हो गई थी। इससे गुड़ चर्खियों के संचालकों ने गन्ने का दाम बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान राजवीर सिंह, यशवीर सिंह, रोहित कुमार, नीरज कुमार, सुलेमान मलिक और शमशाद अहमद आदि का कहना है कि गुड़ चर्खियों में गन्ने का दाम 400 रुपए प्रति क्विंटल से भी अधिक होने पर गुड़ चर्खियों में ही अपना गन्ना डालने से लाभ होगा। किसानों का कहना है कि, अगर गन्ने का दाम गुड़ चर्खियों में यही चलता रहा तो कई किसान अपना गन्ना गुड़ चर्खियों में भेज सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here