गन्ना बकाया भुगतान: भाजपा सांसद के आवास के बाहर धरने पर बैठे किसान

बरेली : बहेड़ी चीनी मिल पिछले दो वर्षों से किसानों का शत प्रतिशत बकाया भुगतान करने में विफल रही है।गुस्साए किसान गन्ना भुगतान न होने के विरोध में भाजपा सांसद छत्रपाल गंगवार के आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर किसानों ने नजदीकी सेंटर मीरगंज कराने की मांग की। सेंटर में बदलाव होने तक किसानों ने बच्चों के साथ आवास के बाहर ही जमे रहने की चेतावनी भी दी। किसानों से मिलने पहुंचे सांसद छत्रपाल गंगवार ने किसानों से बातचीत कर गन्ना विभाग और चीनी मिल के अधिकारियों को तलब कर लिया। सांसद छत्रपाल गंगवार की ओर से किसानों को लखनऊ ले जाने का आश्वासन मिलने के बाद किसान धरने से उठ गए।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, शनिवार को नैनीताल रोड स्थित सांसद आवास पर करीब 150 किसान पहुंच गए, और आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए। कुछ देर किसानों ने सड़क को बंद कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस बल भी आवास पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने किसानों से धरने से उठने की अपील की। लेकिन किसान मांगें पूरी होने तक धरने पर बैठने की जिद पर अड़े रहे।सूचना मिलते ही सांसद धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंच गए। किसानों की आर्थिक समस्या सुन सांसद ने किसानों की समस्या सुनकर गन्ना विभाग के अधिकारियों को आवास पर तलब कर लिया। काफी देर तक सांसद और जिला गन्ना अधिकारी में बातचीत चलती रही। इसके बाद देर शाम किसानों को सांसद ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं सभी किसानों को लेकर लखनऊ में उच्च अधिकारियों के पास जाएंगे। इस मौके पर रविंद्र सिंह, यशपाल सिंह, हरिपाल चौधरी, राजेश, सोनपाल, कृष्णपाल आदि किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here