उत्तर प्रदेश: किसान मजदूर संगठन की गन्ना मूल्य 450 रुपये कराने के लिए आंदोलन की चेतावनी

बागपत : किसान मजदूर संगठन की रविवार को पंचायत हुई, और इस पंचायत में गन्ना मूल्य 450 रुपये कराने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में प्रदेश सरकार से बकाया गन्ना भुगतान कराने, संरक्षित पशुओं को पकड़ने सहित अन्य मांगे भी की गई। संगठन केराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नू मलिक ने कहा कि, प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। अभी तक किसान बकाया गन्ना भुगतान का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा, एक तरफ सरकार 14 में भुगतान करने की बात कहती है और दूसरी तरफ मिलों पर दबाव बनाकर भुगतान नहीं कराया जाता।

मलिक ने कहा, प्रदेश में नया सत्र शुरू होकर माह बीत गया, लेकिन अभी गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया।

बकाया भुगतान समेत अन्य मांगो को लेकर संगठन किसानों की आवाज को उठाता रहेगा। पंचायत की अध्यक्षता राजबीर व संचालन अमरेंद्र शर्मा ने किया। पंचायत में जिलाध्यक्ष कालूराम हिलवाड़ी, युवा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदीप मलिक, जय कुमार प्रधान, नवीन, पवन पुनिया, अजय यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here