मंडलायुक्त ने किया चीनी मिल का निरीक्षण, पूरी क्षमता से चलाने के दिए निर्देश

सुल्तानपुर: चीनी मिल के निरीक्षण करने दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मिल को पूरी क्षमता से चलाने के निर्देश दिए।उन्होंने मिल परिसर में मौजूद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की। उन्होंने प्रबंधन को चीनी मिल को पूरी क्षमता के साथ चलाने और साफ-सफाई के निर्देश दिए।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, सोमवार की दोपहर मंडलायुक्त लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह पहुंचे। सीडीओ अंकुर कौशिक, एसपी सोमेन बर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा ने स्वागत किया। इसके बाद वह जिला सहकारी बैंक लिमिटेड पहुंचे। उन्होंने सचिव विजय कुमार से प्रबंध कमेटी व लेनदेन की पूरी जानकारी ली। उन्होंने लोन वितरण की प्रगति तेज करने और समितियों को मजबूत करने को कहा। मंडलायुक्त ने गोमती एक्शन प्लान के तहत बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट दूबेपुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने तकनीकी जानकारियां हासिल कीं। ट्रीटमेंट प्लांट तक रास्ता सही न होने पर नाराजगी जताई और इसे सही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई व सीवरेज प्लांट की देखरेख में गंभीरता बरतने के लिए निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here