गोंडा : भाकपा माले संगठन गन्ना घटतौली और बकाया भुगतान की मांग को लेकर आक्रामक हो गया है। संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। उन्होंने गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली बंद करने व गन्ना किसानों के बकाया मूल्य का भुगतान करने की मांग की। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
जमाल खान, राजीव कुमार व सदानंद गिरि ने कहा कि, गन्ना मूल्य में भुगतान में देरी से किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, संविदाकर्मियों के ईपीएफ का भुगतान चार साल से नहीं किया गया है। ईपीएफ का भुगतान कराते हुए जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।