मुंबई : ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की आशंकाओं के बीच 6 जनवरी को सप्ताह की शुरुआत में भारतीय इक्विटी बाजारों में भारी उथल-पुथल देखने को मिली, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।सेंसेक्स 1,258.12 अंकों की गिरावट के साथ 77,964.99 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 388.70 अंकों की गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ।निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील, ट्रेंट, कोल इंडिया, एनटीपीसी और बीपीसीएल में रही, जबकि बढ़त अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कंज्यूमर, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में रही।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 720.60 अंकों या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,223.11 अंकों पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 183.90 अंकों या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,004.75 अंकों पर बंद हुआ था।भारतीय रुपया सोमवार को 4 पैसे गिरकर 85.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि शुक्रवार को यह 85.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।