उत्तर प्रदेश: बरेली में आवंटित क्षेत्र का गन्ना अन्य चीनी मिलों द्वारा लेके जाने की शिकायत

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिलें में एक मिल का गन्ना अन्य मिल को ले जाने के मामले सामने आए है। इससे मिलों के पेराई पर असर पड़ता है। बरेली में इसके संबंध में एक मामला सामने आया है। प्रमुख सचिव बीना मीणा से चीनी मिलों ने शिकायत की थी कि उनको दिए गए क्षेत्र का गन्ना उत्तराखंड की चीनी मिलों में जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर सेमीखेड़ा चीनी मिल के जीएम शादाब आलम ने बताया कि, उनके क्षेत्र का करीब 18 लाख क्विंटल गन्ना अन्य चीनी मिल को चला गया।इससे मिलों को पेराई में दिक्कत आ रही है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इसको लेकर प्रमुख सचिव ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह व सीसीओ समेत अन्य गन्ना विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। सरकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा का गन्ना निजी चीनी मिलों व उत्तराखंड की चीनी मिल में चले जाने को लेकर प्रमुख सचिव ने दोनों अधिकारियों के वेतन रुकने सहित अन्य कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद गन्ना विभाग सक्रिय हुआ और बॉर्डर पर सख्ती शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here