उत्तर प्रदेश: गन्ना मूल्य को लेकर भाकियू का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, तत्काल बकाया भुगतान की भी मांग

मेरठ : गन्ना मूल्य और तत्काल बकाया भुगतान की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया, और जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी मौजूद थे। सीडीओ नुपूर गोयल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों ने धरना खत्म किया। आपको बता दे की, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू ने मंगलवार को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।

मेरठ यूनिट जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी और हर्ष चहल के नेतृत्व में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सवार होकर कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए। यहां से दोपहर करीब 12 बजे हाथों में झंडा लेकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम कार्यालय के सामने किसानों ने धरना शुरू कर दिया। ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा किए वादे पूरे करने, एमएसपी का गारंटी कानून बनाने, फसल का रेट सी-2 प्लस 50 के हिसाब से घोषित करने की मांग की गई। धरने की अध्यक्षता सरदार हरप्रीत सिंह, संचालन हर्ष चहल ने किया। मदनपाल यादव, नरेश चौधरी, अनूप यादव, देशपाल हुड्डा, बाबा मेजर, सतबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here