बागपत : बागपत चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करनेवाले किसानों के लिए अच्छी खबर है, मिल की क्षमता बढ़वाने का प्रस्ताव बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक में पास कर दिया गया है। मिल की क्षमता बढ़ने के बाद गन्ना आपूर्ति और तेजी से होगी और किसानो के खेत अन्य फसल के लिए खुले हो जायेंगे। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, बागपत शुगर मिल समिति के उपाध्यक्ष कृष्णपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। सदस्यों ने सबसे पहले मिल की क्षमता वृद्धि कराने का प्रस्ताव रखा। इसपर उपाध्यक्ष व महाप्रबंधक ने शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कहीं। बैठक में मिल द्वारा किसानों का समय से भुगतान करने पर चर्चा की गई।
बैठक में इसके बाद मिल से आवासीय कालोनी गेट तक सीसी रोड का निर्माण, बोगी यार्ड में हाई मास्ट लाइट लगाने, मिल के बाहर चारदीवारी का निर्माण कराने, मिल की जमीन पर दुकानों का निर्माण कराकर मिल की आमदनी बढ़ाने के प्रस्ताव पास किए गए। उपाध्यक्ष ने कहा कि, मिल गन्ना भुगतान में मेरठ मंडल में पहले स्थान पर है, जिसको प्रदेश में पहले स्थान पर लाया जाएगा और किसानों की परेशानी को दूर किया जाएगा। वहीं गणतंत्र दिवस पर किसानों से साफ सुथरा गन्ना मिल में लाने की अपील की गई और उनको सम्मानित करने की बात कही गई। इस दौरान महाप्रबंधक प्रदीप कुमार, मुख्य गन्ना अधिकारी राजदीप सिंह, सतीश, संदीप आदि मौजूद रहे।