उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में अब तक हुए 119.81 लाख क्विंटल की पेराई

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: जिले में पिछले कुछ सालों के मुकाबले मिलों में इस साल रिकवरी में हलकी गिरावट देखि जा रही है। जिले की चार चीनी मिलों द्वारा अब तक 120.23 लाख क्विंटल से अधिक गन्ना खरीद और 119.81 लाख क्विंटल की पेराई हो चुकी है। रिकवरी में अगौता 10.34 फीसदी के साथ सबसे आगे है, जबकि पेराई करने में सबसे आगे साबितगढ़ की त्रिवेणी शुगर मिल है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, बुलंदशहर जनपद में चार चीनी मिलें हैं इनमें नगर की वेव शुगर मिल, अगौता की अनामिका, साबितगढ़ की त्रिवेणी व अनूपशहर कि दि किसान सहकारी चीनी मिल है। अनामिका ने 28.75, साबितगढ़ ने 54.57, वेव मिल ने 21.44 व सहकारी मिल ने 15.05 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर ली है। डीसीओ ने कहा कि, मिलों ने 439.09 लाख का गन्ना खरीदा है और इसके सापेक्ष 335.39 लाख का भुगतान कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here