रुड़की : भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा लिब्बरहेड़ी में आयोजित बैठक में गन्ने के दाम प्रति क्विंटल पांच सौ रुपए घोषित करने की मांग की। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू के जिला प्रवक्ता राकेश लौहान ने कहा कि उन्हें गन्ना परामर्श समिति का सदस्य बनाया गया है, और देहरादून में हुई बैठक में उन्होंने गन्ने के दाम पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की बात कही थी।
उन्होंने कहा कि, मिलों में पेराई सत्र शुरू हुए दो माह से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने के दाम घोषित नहीं किए है। उन्होंने कहा कि, जल्द ही गन्ने के दाम घोषित नहीं किए गए तो आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान विनोद राठी, महावीर राठी,सुरेंद्र राठी, बिट्टू, नीटू, ओमपाल, प्रदीप, रमेश चंद आदि मौजूद रहें।