उत्तर प्रदेश: गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष समेत कई किसान अर्धनग्न होकर धरने पर बैठे

बुलंदशहर : गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों का आक्रोश छठे दिन भी जारी है। जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के सामने भारतीय किसान यूनियन (संपूर्ण भारत) के नेतृत्व में चल रहे धरने में प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया समेत कई किसान अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे है। भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों की मुख्य मांगों में पिछले सत्र का बकाया गन्ना भुगतान और बॉन्ड परिवर्तन शामिल हैं। पांच दिनों तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर किसानों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया।

मंगलवार को किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी परिसर में महापंचायत का ऐलान किया। जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती और तहसीलदार सदर मनोज रावत तत्काल धरना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने बुधवार तक के लिए महापंचायत स्थगित कर दी है। हालांकि, किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here