बिजनौर (उत्तर प्रदेश) : बिंदल शुगर मिल चांगीपुर में विशाल कृषि यंत्र मेला एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन गन्ना विकास समिति नूरपुर के अध्यक्ष अमित कुमार एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. विकास मलिक कृषि वैज्ञानिक ने किया। इस अवसर पर उद्योग समूह के निदेशक शिविक विन्दल एवं संस्कार विन्दल प्रमुख उपस्थित थे।उद्घाटन के बाद 24 छोटे ट्रैक्टर किसानों को विशेष छूट पर उपलब्ध कराए गए। मेले में पांच आरएमडी मशीन, 30 पावर टिलर, दस एम बी पिलाओ, 20 ट्रंच प्लांटर भी किसान मेले में अनुदान पर दिए गए।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसान गोष्ठी में बिंदल समूह के निदेशकों द्वारा कृषि वैज्ञानिक डॉ. विकास मलिक, कृषि वैज्ञानिक अरविंद मिश्रा, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक चांदपुर आदि को सम्मानित किया गया। कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा गन्ना फसल का उत्पादन बढ़ाने हेतु गन्ना तकनीक पर कृषकों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर सोमवीर सिंह, जितेन्द्र कुमार मलिक (उपाध्यक्ष गन्ना), राकेश शर्मा (डिस्टिलरी हेड), पवन गुप्ता, सतेन्द्र, इन्द्रबीर सिंह, जोगेन्द्र मलिक, सरूर आलम जैदी, विपिन कुमार, राजबीर सिंह, संजीव खोखर आदि उपस्थित थे।