बांग्लादेश : ठाकुरगांव चीनी मिल में किसान प्रक्षेत्र दिवस मनाया गया

ठाकुरगांव: ठाकुरगांव चीनी मिल के किसानों ने मिल में ‘लाभदायक गन्ना साथी फसलों की खेती और आधुनिक तकनीक से उन्नत गन्ना खेती’ शीर्षक से प्रक्षेत्र दिवस (फील्ड डे)-2025 मनाया। इस अवसर पर चीनी मिल के पूर्वी गेट पर किसानों की एक सभा आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुरगांव चीनी मिल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शाहजहां कबीर उपस्थित थे, जबकि महाप्रबंधक (कृषि) अबू रेहान अध्यक्षता कर रहे थे।

बीएफआईसी के महाप्रबंधक (मिल्स फार्म) मोहम्मद शाहिद उल्लाह सहित मिल के अधिकारी, गन्ना किसान और यूनियन नेता आदि मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि, किसानों की मौजूदा बाजार स्थिति के अनुसार गन्ना खेती दिन-प्रतिदिन बहुत लाभदायक फसल साबित हो रही है।

किसान शाहजहां अली के कृषि क्षेत्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पांच प्रकार की फसलें आलू, प्याज, लहसुन, दाल और टमाटर की खेती इस क्षेत्र में गन्ने की सहफसल के रूप में सफलतापूर्वक की जाती रही है। गन्ने की उन्नत खेती में भी किसान साल में दो बार अलग-अलग किस्मों की कटाई करके अच्छा मुनाफा कमाते हैं। चीनी मिलों द्वारा बार-बार मूल्य वृद्धि के कारण गन्ने की खेती अन्य फसलों की तुलना में किसानों के लिए सुनिश्चित समृद्धि ला सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here