बरेली : किसानों ने समाधान दिवस में अपना गन्ना दूसरी चीनी मिलों में लेकर जाने पर हो रही कार्रवाई का विरोध जताया है, और जमकर नारेबाजी की। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अमरपाल सिंह व चौधरी अजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल समाधान दिवस में पहुंचा। उन्होंने बताया कि, शुक्रवार की रात सिटी मजिस्ट्रेट, एआरटीओ, डीसीओ गन्ना विभाग की टीम के साथ नदेली चौराह व सितारगंज हाईवे पर बहेड़ी से जाने वाली गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅलियों को रोक रहे थे। इसको लेकर विवाद हो गया था।उन्होंने कहा किसानों को माफिया कहना गलत बात है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, केसर चीनी मिल ने अभी तक मात्र 10 दिन का भुगतान किया है।चीनी मिल भुगतान नहीं देना चाहती है तो फिर किसान मिल को उधार गन्ना क्यों दे। उन्होंने कहा कि, अगर किसानों को रोका गया तो फिर किसान आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।