शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।
वेदांता
तमिलनाडु सरकार ने वेदांता समूह के स्टरलाइट प्लांट को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। राज्य सरकार ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से कहा है कि प्लांट को हमेशा के लिए सील कर दिया जाए। सरकार ने संविधान के आर्टिकल 48-ए का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है। तमिलनाडु में स्टरलाइट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 99 दिन से चल रहा था लेकिन 100वें दिन हिंसा भड़क गई। इसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं वेदांता ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के स्टरलाइट प्लांट को बंद करने का फैसला काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। कंपनी ने 22 साल पारदर्शी तरीके से कामकाज किया। सरकार का फैसला पढ़कर आगे का एक्शन लेंगे।
शुगर कंपनियां
चीनी मिलों को राहत देने के लिए चौतरफा तैयारी चल रही है। इस कोशिश में वित्त मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, खाद्य मंत्रालय शामिल हैं। पीएमओ में बैठक के बाद संबंधित मंत्रालय को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं। शुगर सेक्टर पर वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव में शॉर्ट मार्जिन की रकम को टर्म लोन में बदलने और लोन के एवज में बैंक गारंटी, ब्याज में छूट देने की बात कही गई है।
वहीं पेट्रोलियम मंत्रालय ने एथेनॉल की कीमतें 2-3/ रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। जबकि खाद्य मंत्रालय ने चीनी का 3 लाख टन का बफर स्टॉक तैयार करने, चीनी बेचने की न्यूनतम कीमत 30 रुपये प्रति किलो तय करने और चीनी एक्सपोर्ट पर सब्सिडी की रकम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।
अरबिंदो फार्मा
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में अरबिंदो फार्मा का मुनाफा 0.8 फीसदी गिरकर 528.5 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में अरबिंदो फार्मा का मुनाफा 532.5 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में अरबिंदो फार्मा की आय 11.2 फीसदी बढ़कर 4,049.1 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में अरबिंदो फार्मा की आय 3,641.6 करोड़ रुपये रही थी।
ऑयल इंडिया
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में ऑयल इंडिया का मुनाफा 22.9 फीसदी बढ़कर 866.5 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में ऑयल इंडिया का मुनाफा 705.2 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में ऑयल इंडिया की आय 5.1 फीसदी बढ़कर 2998 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में ऑयल इंडिया की आय 2852.5 करोड़ रुपये रही थी।
एनएमडीसी
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एनएमडीसी का मुनाफा करीब 2 गुना बढ़कर 1105.8 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एनएमडीसी का मुनाफा 511.9 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एनएमडीसी की आय 35.2 फीसदी बढ़कर 3883 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एनएमडीसी की आय 2871.7 करोड़ रुपये रही थी।
आईजीएल/एमजीएल/ गुजरात गैस
दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 1.36 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है।