यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
नयी दिल्ली: बजट 2019 में पेट्रोल और डीजल का इसतेमाल करने वालो की लिए कुछ ख़ास खबर नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर एक रुपये की वृद्धि करने की घोषणा की है। साथ ही साथ सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का एलान किया। जिसका मतलब यह है की पेट्रोल और डीजल दोनों दो-दो रुपया महंगा होगा।
इससे सरकार को राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। केंद्र ने पिछले वित्तीय वर्ष में पेट्रोलियम उत्पादों पर करों से 2.57 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की।
पेट्रोल और डीजल के महंगे होने से इसका असर आम जनता सहित काफी सारे उद्योग पर भी पड़ सकता है।
इन चीजों के बढ़ाए गए दाम: पेट्रोल-डीजल के अलावा PVC पाइप्स, टाइल्स, ऑटो पार्ट्स, मार्बल स्लैब, ऑप्टीकल फाइबर, CCTV कैमरा, इंपोर्टेंट किताबें, सोना और कीमती धातु इन सब के भी दाम बढ़ाये गए है।
विशेषज्ञों के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश किये गए बजट में ना ही आम जनता पे न कोई खास राहत दी है और न कोई ज्यादा बोझ डाला है.
इन चीजों के दाम में की गई कटौती: आर्टिफिशियल किडनी, डायलिसिस मशीन, न्यूक्लियर फ्यूल।
सीतारमण ने होम लोन लेने में अतिरिक्त ब्याज छूट देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 45 लाख तक के घर पर अब 1.5 लाख की अतिरिक्त ब्याज छूट मिलेगा।