ऋषिकेश : उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखंड सरकार ने अब तक गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा नही की है। प्रदेश के किसान और किसान संगठन सरकार पर गन्ना मूल्य घोषित करने के लिए पिछले कुछ महीनों से दबाव बना रहे है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड सरकार से गन्ना समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होने उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित न होने पर सरकार के खिलाफ नाराज़गी जतायी। साथ ही हिमाचल प्रदेश की तरह ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की मांग की है। ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके। इसके अलावा विधायक उमेश कुमार शर्मा व पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन के बीच चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि, सर्व समाज की बैठक में किसी भी जाति पर पंचायत न करने का फैसला लिया गया है और विवाद को खत्म करने की बात की गयी है।