उत्तर प्रदेश: अजबापुर चीनी मिल में कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किया गया

लखीमपुर खीरी : अजबापुर चीनी मिल में चीनी मिल के अधिशासी निदेशक आरएल टामक और सीईओ आशुतोष त्रिपाठी ने कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट का उद्घाटन किया। अधिशाषी निदेशक आरएल टामक ने कहा कि, 130 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में प्रतिदिन 12 टीपीडी सीबीजी गैस का उत्पादन किया जाएगा, और बीपीसीएल गैस का वितरण करेगी। इस प्लांट में सीबीजी गैस के अलावा प्रतिदिन 80 टन ठोस फर्टिलाइजर, 150 टन द्रव फर्टिलाइजर का निर्माण किया जाएगा।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रतिदिन 30 हजार टन बायो मेन्योक का निर्माण किया जाएगा। इससे खेतों में ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ेगा। पूरी क्षमता से प्लांट चलने पर ग्रीन एनर्जी मिलेगी। सीईओ टामक ने बताया कि, वह ट्रैक्टर के लिए एक किट बनवाने पर कार्य कर रहे हैं। इसमें सीबीजी गैस का उपयोग होगा। ईंधन की लागत कम होगी और पर्यावरण संतुलित रहेगा। इस अवसर पर सीओओ आशुतोष त्रिपाठी, यूनिट हेड प्रभात कुमार सिंह, एचआर हेड केएन राय, हरियावां चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप त्यागी, राजा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here