मुंबई : 13 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए।सेंसेक्स 32.11 अंक गिरकर 76,138.97 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13.85 अंक गिरकर 23,031.40 पर बंद हुआ।टाटा स्टील, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, सिप्ला, बजाज फिनसर्व निफ्टी पर सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि अडानी इंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, ओएनजीसी में गिरावट दर्ज की गई।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 122.52 अंक गिरकर 76,171.08 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 26.55 अंक गिरकर 23,045.25 पर बंद हुआ था।भारतीय रुपया बुधवार के 86.88 के मुकाबले गुरुवार को 86.89 प्रति डॉलर पर सपाट बंद हुआ।