बिहार: गन्ना किसानों को यंत्रीकरण के लिए मिलेगी सब्सिडी

गोपालगंज: बिहार सरकार ने चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी अहम कदम उठाये है। इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को सुलभ खेती के लिए मशीनों और अन्य गैजेट्स की खरीद पर करीब 70 फीसदी तक की बड़ी सब्सिडी देने की घोषणा की है। किसान गन्ना विभाग द्वारा बनाए गए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जॉइंट केन कमिश्नर जेपीएन सिंह ने हरखुआ स्थित विष्णु शुगर मिल में गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत बनाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा, सरकार चीनी उद्योग और गन्ना किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

संयुक्त गन्ना आयुक्त जयप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि, बिहार सरकार के द्वारा गन्ना किसानों को गन्ना की खेती से संबंधित मशीनों पर 70 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है। इसके लिए विभाग के द्वारा तीन समूह बनाए गए हैं। समूह एक के तहत गन्ना किसानों को कुल 11 मशीनों पर 50 फीसदी तक अनुदान मिल सकता है। जबकि समूह दो और तीन पर भी कई गन्ना मशीनों को शामिल किया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत बगहा और गोपालगंज में ऐलान किया था कि गन्ना के निर्धारित मूल्य में 10 रुपए अतिरिक्त किसानों को भुगतान किया जाएगा। जिसके तहत दिसंबर 2024 तक पोर्टल पर 1 लाख 39 हजार किसानों के डाटा को अपलोड कर दिया गया है। जिसमें 39000 किसानों के खाते में बढ़ोतरी की गई राशि भी भेजी जा चुकी है।

उन्होंने अन्य किसानों से अपील की कि जिन किसानों का भी सीएफएम में डाटा उपलब्ध नहीं है। वे अपने संबंधित चीनी मिलों में जाकर या गन्ना विभाग में जाकर अपना आधार नंबर, जन्मतिथि की प्रमाण पत्र और अपना पता पिन कोड के साथ आवेदन दे दे। ताकि उन्हें भी उनके पैसे का भुगतान जल्द से जल्द करवा दिया जाए।

चीनी उद्योग और संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी खबरों के लिए, चिनीमंडी पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here