उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र से आई NFCSF की 15 सदस्यीय टीम ने गन्ने की फसल का किया निरीक्षण

लखीमपुर खीरी : डीसीएम श्रीराम अजबापुर चीनी मिल के अधिकारियों के साथ महाराष्ट्र से आए नेशनल फेडरेशन ऑफ़ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड (NFCSF)के अध्यक्ष हर्षवर्धन पाटिल ने 15 सदस्यीय टीम के साथ क्षेत्र में गन्ने की फसल का निरीक्षण किया और किसानों को उत्पादन बढाने और फसल को रोगों से बचाने की सलाह दी। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंगलवार को महाराष्ट्र के किसानों की एक 15 सदस्यीय टीम ने डीसीएम श्रीराम अजवापुर चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानों की फसल को देखकर प्लाटों का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय किसानों को बताया कि, गन्ना किसान गन्ने की बुवाई वाले खेत में गहरी जुताई करें जिससे जड़ का विकास पूरा हो सके एवं सभी किसानों को बीज शोधन करके ही गन्ने की बुवाई करने की अपील की।

उन्होंने कहा, लगातार मृदा परीक्षण करते रहना चाहिए, जिससे खेत में जिस तत्व की कमी है वह तत्व फसल को मिल सके। साथ ही अपनी आय बढ़ाने के लिए गन्ने के खेत में सह फसली मूंग, उर्द मूंगफली सूरजमुखी की भी बुवाई कर सकते हैं। इसके बाद टीम ने अजबापुर चीनी मिल की डिस्टलरी भी देखी। इस मौके पर चीनी मिल इकाई प्रमुख प्रभात कुमार सिंह, गन्ना प्रमुख हरेंद्र त्रिपाठी, ए. सिद्दीकी, रमेश वर्मा, रामनरेश, अवधेश, अमित राठौर आदी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here