मुरादाबाद जिले में गन्ने की कमी, चीनी मिलों के पेराई पर असर

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): जिले में गन्ना उत्पादन में हुई गिरावट के चलते मिले समय से पहले पेराई बंद कर रही है। जिले की चार चीनी मिलों में दो मिलें आज बंद हो जाएंगी। जिसमे राणा ग्रुप की बेलवाड़ा और बिलारी चीनी मिल शामिल है।अभी तक जिले में 204 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई है। आपको बता दे की, पिछले साल की तुलना में 22 लाख क्विंटल कम गन्ना पेराई हुई है। पिछले साल की बेमौसम बारिश और लाल सड़न रोग से गन्ना उत्पादन पर गहरा असर हुआ।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने बताया कि रानी नांगल (ठाकुरद्वारा) और अगवानपुर चीनी मिल मार्च के प्रथम सप्ताह तक चलेंगी। उन्होंने कहा कि, चीनी मिलें मार्च के अंत तक बंद होती थीं लेकिन इस बार गन्ने के उत्पादन में कमी के कारण मिलें समय से पहले बंद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि, मंगलवार तक किसानों का 80 प्रतिशत तक भुगतान होने की संभावना है। चीनी मिलों पर भुगतान के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। लाल सड़न रोग के कारण गन्ने का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here