उत्तर प्रदेश: शामली चीनी मिल द्वारा किसानों का 16.40 करोड़ का गन्ना भुगतान किया गया

शामली : शामली चीनी मिल द्वारा 26 फरवरी 2025 तक चीनी मिल द्वारा 51.61 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। मिल संचालन प्रारम्भ होने के 93 दिन के अन्दर पेराई सत्र 2024-25 का कुल 157.30 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है। शुगर मिल के महाप्रबन्धक (गन्ना) सतीश बालियान ने कहा कि, किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान हमारी प्राथमिकता है।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने किसानों से अपील की कि बसन्त कालीन गन्ना बुवाई में उन्नत गन्ना प्रजातियों को 0-0118, 15023 व 98014 की बुवाई अधिकतम रकबे में चार फिट की दूरी पर करें। पेड़ी गन्ने को चोटी बेधक व अन्य कीटों से बचाने के लिए पौधे गन्ने की कटाई करते समय पोगला ना छोड़े तथा पौधा गन्ना कटने के तुरन्त बाद इमिडा क्लोप्रिड 2 मिली प्रति लीटर की पानी की दर से पूरे खेत में, मेड़ों पर व आसपास की झाड़ियों पर छिड़काव करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here