कायमगंज: चीनी मिल बोर्ड ने शीरा टैंक व सड़क निर्माण के 3.55 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दी

कायमगंज, उत्तर प्रदेश: चीनी मिल सभागार में उपाध्यक्ष जय गंगवार की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में शीरा टैंक व सड़क निर्माण के 3.55 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बैठक में जीएम शादाब असलम ने एजेंडा पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा, मिल में एक ही शीरा टैंक होने के कारण शीरा स्टोरेज की समस्या है। बारिश के दौरान मिल यार्ड में कीचड़ हो जाने से गन्ना लदे वाहन फंस जाते हैं। बैठक में शीरा टैंक व केन यार्ड की पांच सड़कें बनाए जाने के लिए प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखा।

आपको बता दे की, 22 फरवरी की बैठक में भी शीरा टैंक व सड़क निर्माण के प्रस्ताव रखे गए थे। तब बोर्ड ने यह कहते हुए असहमति जताई थी कि उन्हें अभी तक पिछली बैठक में मांगे गए बिंदुओं पर मिल प्रशासन ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। इसके बाद प्रस्ताव ठुकरा दिया गया था। अब की बार बैठक में मिल प्रशासन ने सभी मिल कर्मचारियों की सूची व आय व्यय का ब्यौरा बोर्ड को उपलब्ध करा दिया। इस पर बोर्ड के सभी सदस्यों ने खुशी से शीरा टैंक व सड़क निर्माण के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी। इस अवसर पर शासन से नामित संचालक अमरदीप दीक्षित, सीसीओ प्रमोद कुमार, लेखाकार मेवालाल, संचालक अच्च्युत तिवारी, रोहित, शीलेश कुमार, ओमकार सिंह, श्रीकृष्ण, सुदामा देवी, सुमनलता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here