लखीमपुर खीरी : बजाज चीनी मिल द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। गोष्ठी में चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पीएस चतुर्वेदी,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर और मिल परिक्षेत्र के किसानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ महा प्रबन्धक गन्ना ने किसानों से गन्ना बुवाई से पूर्व गहरी जुताई करने की अपील की। उन्होंने कहा, जमीन की निचली परतें कड़ी हो चुकी हैं। किसान ट्रेंच विधि से गन्ना बुआई करें और गन्ने के ऊपरी एक-तिहाई हिस्से को बीज में प्रयोग करके शेष भाग को मिल में आपूर्ति कर दे।
हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रबंधक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने पेड़ी गन्ने की अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए गन्ना कटाई के तुरन्त बाद सिचाई करके 75 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करने की सलाह दी। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा उनमे देय अनुदान के बारे में तथा बसंत कालीन बुवाई में ध्यान देने योग्य आवश्यक बातें, प्रजातियों,ड्रिप सिंचाई महिला स्वयं सहायता समूह से उत्पादित सीडलिंग के लगाने के लाभ, फार्म मशीनरी बैंक, नैनो यूरिया तथा अन्य दवाइयां आदि के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व प्रधान जितेन्द्र कुमार शुक्ल ने की।इस अवसर पर प्रबन्धक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र, सहायक गन्ना अधिकारी रावेन्द्र कुमार, कृषक राकेश मिश्र,ओमप्रकाश यादव ,अनिल वर्मा ,केदारनाथ वर्मा,राजेश कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।