गन्ने की तौल के लिए करना पड़ रहा है लंबा इंतजार, किसान परेशान

सीतापुर : उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां गन्ना पेराई सीजन खत्म होने के कगार पर है, वाही दूसरी ओर गन्ने की तौल के लिए किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना क्रय केंद्र जटपुरवा-बी पर गन्ने की तौल कराने के लिए किसानों को चार से पांच दिन तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान तेज धूप में गन्ना सूखने से वजन घट जाता है, और किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। रामगढ़ चीनी मिल का क्रय केंद्र जटपुरवा-बी में संचालित है। यहां समय से किसानों का गन्ना तौला नहीं जा रहा है। गन्ने की तौल के लिए किसान लंबा इंतजार करने को विवश हैं।

किसानों ने बताया कि, गन्ना लदी ट्राली लेकर पांच दिन से सेंटर पर खड़े हैं। धूप में गन्ना सूखने से वजन घटने के चलते नुकसान हो रहा है। किसान मनोज व फेरुलाल ने बताया कि, पांच दिन से तौल कराने के लिए अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। यहां कई लोग बिना नंबर के अपने गन्ने की तौल करा लेते हैं। किसानों ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है, जो किराये की ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लाए हैं। प्रतिदिन 700 रुपये के हिसाब से किराया देना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here