महराजगंज : सिसवा चीनी मिल द्वारा एक मार्च तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का कुल 75.42 करोड़ का भुगतान गन्ना किसानों के खाते में भेज दिया गया है। मिल के यूनिट हेड संदीप पवार, गन्ना प्रबंधक धीरज सिंह व उपप्रबंधक विकेंद्र राणा ने बताया कि मिल द्वारा सत्र 2024-25 में 20 फरवरी 2025 से 1 मार्च 2025 तक खरीदे गए 2 लाख 10 हजार क्विंटल गन्ने का मूल्य 7 करोड़ 75 लाख 9 हजार रुपये सहित कुल मूल्य 75 करोड़ 42 लाख 86 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है। अधिकारियों ने किसानों से आग्रह किया कि, चीनी मिल को साफ सुथरा, जड़ रहित और ताजा गन्ना ही मिल को सप्लाई करें।
चीनी उद्योग और संबंधित क्षेत्रों से जुड़ी खबरों के लिए, चिनीमंडी पढ़ते रहें।