उत्तराखंड: डोईवाला मिल ने अब तक 2.28 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया

उत्तराखंड: डोईवाला चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024-25 के दौरान 24 लाख क्विंटल गन्ने की प्रोसेसिंग की है, जिससे अब तक 2.28 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल अधिकारी ने बताया कि मिल ने इस सीजन में कुल 2.28 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।

अगर इसी प्रकार 20 दिन चीनी मिल और चलती है, तो वह अपने पिछले 10 वर्षों के चीनी उत्पादन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। उन्होंने कहा कि मिल गेट पर 10 हजार से अधिक की गन्ना खरीद की जा रही है। लेकिन मिल गेट पर गन्ना किसान सात से 8000 कुंतल गन्ना ही सप्लाई कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी गन्ना किसान इस वक्त गन्ने की सप्लाई पर ध्यान दें, जिससे मिल सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने गन्ना किसानों से मिल में पहले की तरह गन्ना सप्लाई करने की बात कही। कहा कि मिल में गन्ना जड़ों को साफ कर और अगोला काट कर ही लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here