शामली : किसानों के गन्ना बकाया भुगतान का मुद्दा संसद में गूंज उठा।सांसद इकरा हसन ने चीनी मिलों पर गन्ना मूल्य बकाया भुगतान समेत कई मुद्दे संसद में उठाए।उन्होंने कहा, जनपद शामली की शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों का बकाया भुगतान मिलें नहीं कर रही। थानाभवन मिल पर किसान अपने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और 26 किसानों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन ने मुकदमे दर्ज कर दिए। उन्होंने सरकार से किसानों को जल्द से जल्द बकाया भुगतान देने की मांग की है।
उन्होंने संसद में कहा कि सरकार बजट 2025 को फायदे का बजट बता रही है, लेकिन यह बजट न तो किसानों और ना ही युवाओं के लिए फायदेमंद है, बल्कि गरीब मजदूर आम व्यापारी भी इससे परेशान है। उन्होंने दावा किया की, सरकार जीडीपी के डेटा पर बात करने को तैयार नहीं है।सरकार दावा कर रही है कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है, लेकिन शिक्षित युवा गरीबों को सरकार टैक्स और महंगाई की नीचे दबा रही है। उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी सरकार का ध्यान खिंचा।