उत्तर प्रदेश: राज्यमंत्री द्वारा गन्ने की वैज्ञानिक और उन्नतशील प्रजाति का बीज चयन करने की सलाह

रामपुर : गन्ना समिति की वार्षिक साधारण सभा में पहुंचे राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने किसानों को गन्ने की खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए वैज्ञानिक और उन्नतशील प्रजाति का बीज चयन करने की सलाह दी।चेयरमैन रजनीश कुमार पटेल की अध्यक्षता में वार्षिक साधारण सभा की बैठक हुई।बैठक का संचालन समिति सचिव के.जी. गौतम द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने गन्ने के साथ सहफसल लेने, कीट रोग से बचाव करने, मौसम की अनियमितता को दृष्टिगत रखते हुए कृषकों से गन्ने की खेती करने हेतु, प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसानों को आवश्यक सहायता एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, माह फरवरी 2025 तक के व्यय की स्वीकृति तथा आगामी वर्ष 2025-26 का बजट, आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी 9 माह से बढ़ाकर 11 करने, समिति संतुलन पत्र (बैलेंस शीट) वर्ष 2023-24 व सहकारी वर्ष 2022-23 के आडिट नोट का अवलोकन कर अनुमोदन आदि प्रस्ताव पारित किये गयें।इसके अतिरिक्त समिति की आय बढ़ाने के लिए समिति के उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर गन्ना किसानों के लिए उर्वरक एवं कीटनाशक की उपलब्धता एवं नकद व उधार वितरण करने, किसान हितकारी गन्ना की नई प्रजातियों का प्रचार-प्रसार तथा वैज्ञानिक विधि से गन्ना की बुवाई, पेडी प्रबंधन के लिए किसानों को प्रोत्साहन एवं फार्म मशीनरी बैंक से अधिक से अधिक कृषकों लाभान्वित करने पर विचार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here