उत्तर प्रदेश: मुंडेरवा चीनी मिल ने की 46.55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई

बस्ती, उत्तर प्रदेश: इस सीजन में मुंडेरवा चीनी मिल ने पेराई में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गन्ना मूल्य भुगतान में पिछड़ गई है। मिल ने पेराई सत्र 2024-25 में पिछले वर्ष से 35 हजार क्विंटल ज्यादा कुल 46.55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की। हालांकि भुगतान के मामले में जिले की तीनों मिलों से काफी पीछे है। मिल प्रबंधन के मुताबिक, इस बार गन्ने की रिकवरी कम रही।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल के मुख्य रसायन अधिकारी संदीप खरे ने बताया कि इस वर्ष चीनी की रिकवरी 9.71 रही जबकि पिछले वर्ष 2023-24 में रिकवरी 10.02 थी। मिल ने इस वर्ष अब तक 4 लाख 51 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है।मुंडेरवा चीनी मिल का 25 मार्च को पेराई सत्र 2024-25 खत्म हुआ। चीनी मिल ने इस 46 लाख 55 हजार 614 क्विंटल गन्ने की पेराई की जो पिछले 35 हजार क्विंटल ज्यादा है। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि, मिल ने इस वर्ष अब तक 47,500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया है। जबकि पिछले वर्ष 2023-24 में 43,156 मेगावाट बिजली बनाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here