आजमगढ़ : डीएम नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को सठियांव स्थित चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चीनी मिल में गन्ना पेराई कार्य की समीक्षा की। उन्होंने मिल क्षेत्र के शत प्रतिशत गन्ने के पेराई के बाद ही मिल को बंद करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, पेराई को लेकर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, डीएम ने मिल हाउस, को-जनरेशन (बिजली उत्पादन), चीनी उत्पादन की गुणवत्ता और चीनी के विभिन्न प्रकारों की जानकारी ली। उन्होंने चीनी के नमूनों की जांच की और चीनी की पैकिंग प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही, उन्होंने गन्ना बोोआई के रकबे के बारे में पूछताछ की और बोआई क्षेत्र बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार को उन्नत प्रजातियों के गन्ने की बुआई को बढ़ावा देने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम सुनील कुमार धनवंता, फेडरेशन की अधिकारी ज्योति मौर्य, जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार, जीएम डॉ. नीरज कुमार, इसजेक कंपनी के मैनेजर वीके मिश्रा, प्रमोद सरोज आदि उपस्थित थे।