लखनऊ / पीलीभीत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुलड़िया नगर पंचायत के अध्यक्ष निशांत प्रताप सिंह ने बंद सहकारी चीनी मिल को पीपीपी मॉडल पर शुरू कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने गुलडिया भिंडारा नगर पंचायत की सीमा विस्तार का मुद्दा भी उठाया। निशांत प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी बाते रखी।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा की, यूपीएसआईडीए की तरफ से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इससे क्षेत्र में चौड़ीकरण हो रहा है। नगर पंचायत चौराहे से सटी तकरीबन 18 दुकानें इससे प्रभावित हो रही हैं। इन दुकानों में पांच फीट राहत मिल जाए तो आजीविका चलती रहेगी। साथ ही 1979 में बनी गुलड़िया भिंडारा नगर पंचायत का विस्तार कर भिंडारा और गिधौर गांव को इसमें शामिल करने की मांग की।