उत्तर प्रदेश: सुपीरियर ग्रुप की चीनी मिल, एथेनॉल और डिस्टलरी प्लांट स्थापित करने की योजना

गोरखपुर : सुपीरियर ग्रुप द्वारा लिंक एक्सप्रेस के दोनों तरफ विकसित हो रहे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में चीनी मिल, एथेनॉल और डिस्टलरी प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई है।सुपीरियर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने चीनी मिल, एथेनॉल और डिस्टलरी प्लांट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान चर्चा की। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चर्चा में सरैया डिस्टलरी को दोबारा चालू करने की संभावना पर बात नहीं बनने पर नए डिस्टलरी प्लांट को लेकर सैद्धांतिक सहमति बनी। ग्रुप को चीनी मिल के साथ एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए 20 एकड़ जमीन की जरूरत है। प्रबंधन धुरियापार में 1000 करोड़ रुपये के निवेश से एथेनॉल प्लांट लगाने को तैयार दिख रहा है।

ग्रुप द्वारा पिछले वर्ष हुए गीडा दिवस के बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सैरया डिस्टिलरी को दोबारा चालू करने को लेकर चर्चा की गई थी। प्रबंधन 150 करोड़ रुपये बैंकों का बकाया और इतना ही कर्मचारियों का बकाया देकर मिल को दोबारा चालू करने को लेकर कवायद कर रहा था। लेकिन 300 करोड़ खर्च के बाद भी सरैया मिल प्रबंधन से बात नहीं बनने पर ग्रुप नये निवेश को लेकर कोशिश में जुट गया है। इसी को लेकर शनिवार को चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सुपीरियर ग्रुप के उपाध्यक्ष डॉ.सुनील मिश्रा के अनुसार, गोरखपुर में एथेनॉल प्लांट के साथ ही चीनी मिल भी स्थापित करने की योजना है। 1000 करोड़ रुपये के निवेश से प्रस्तावित यूनिट में 300 से 500 लोगों प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। गी डा प्रशासन से 20 एकड़ जमीन की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here