मेरठ : उत्तर प्रदेश 2024 -25 पेराई सीजन में गन्ना और चीनी उत्पादन में देश में सबसे आगे रहा है। महाराष्ट्र और कर्नाटक दुसरे और तीसरे पायदान पर है।अब योगी सरकार ने प्रदेश में और गन्ना उत्पादन बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए है, और इसके लिए मास्टर ट्रेनर प्रोग्राम शुरू कर दिया है।गन्ना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री गन्ना किसान विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जनपद के छह गन्ना विकास परिषदों के 60 मास्टर ट्रेनर के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। यह मास्टर ट्रेनर किसानों को गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन करेंगे।
‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश पटेल ने कहा कि, 60 मास्टर ट्रेनर पूरे जनपद में न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में कृषक गोष्ठियों के माध्यम से गन्ने का अधिक उत्पादन करने, जैविक गन्ना खेती करने, कम लागत में अधिक उत्पादन करने रासायनिक दवाइयों का उचित प्रयोग आदि के विषय में गन्ना कृषकों को प्रशिक्षित कर उन्हें जागरूक करेंगे।
डॉ. राकेश तिवारी ने कहा कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना महत्वपूर्ण फसलों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों से गन्ने में बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है, जिनके प्रति अब सावधानी बरतने की जरूरत है। डॉ. नवीन चंद्र ने बताया कि कृषि वैज्ञानिकों के आधार पर किसानों को गन्ने की खेती करनी चाहिए। गन्ने की फसल में संतुलित उर्वरकों का ही प्रयोग करना चाहिए। वैज्ञानिक विधि से की गई गन्ने की खेतों से ही उत्पादन बढ़ेगा। साथ ही किसानों की भी आमदनी बढ़ेगी। इस मौके पर विक्रम बहादुर सिंह, अशोक यादव, जयदीप गुप्ता, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मोहिउद्दीनपुर आदि मौजूद रहे। मवाना चीनी मिल की ओर से महाप्रबंधक (गन्ना) अभिषेक श्रीवास्तव एवं उप महाप्रबंधक (गन्ना) हरिओम शर्मा उपस्थित रहे।