चीनी मिलें चलाने वाली वेव ग्रुप के 15 हजार करोड़ रुपये का होगा बंटवारा

नई दिल्ली : चीनी मंडी

पिछलें कई महीनों से लगाई जा रही अटकलों के बीच आख़िरकार 15 हजार करोड़ रुपये के वेव ग्रुप का बंटवारा तय हो गया, दिवंगत पोंटी चड्ढा के बेटे मनप्रीत सिंह चड्ढा और उनके छोटे भाई राजिंदर (राजू) चड्ढा के बीच बंटवारा होगा। आपको बता दे, ग्रुप के पास उत्तर प्रदेश में सात चीनी मिलें हैं।

बंटवारे के तहत लगभग 64 पर्सेंट हिस्सा मनप्रीत सिंह चड्ढा के नाम हो जायेगा, जिसके तहत वो रियल एस्टेट कारोबार देखेंगे। उन्हें ग्रुप की ज्यादातर चीनी मिलें, मॉल और बेवरेज प्लांट्स भी मिलेंगे। ग्रुप का 36 पर्सेंट बिजनस राजू चड्ढा को मिलेगा। राजू चड्ढा को शराब कारोबार मिलेगा, जिसमे शराब डिस्ट्रीब्यूशन, डिस्टिलरी और ब्रुवरीज बिजनस शामिल है। शराब कारोबार में उत्तर प्रदेश और पंजाब में बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क शामिल है। इसमें दो डिस्टिलरी और एक ब्रुवरीज भी शामिल है। फिल्म प्रॉडक्शन और वितरण कारोबार भी राजू चड्ढा को ही मिलेगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here