सोमवार, 05 अगस्त, 2019
डोमेस्टिक: बाजार में मिली जुली मांग दिखी. पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण महाराष्ट्र में लोडिंग रुकी रही. मिलों ने चीनी के भाव 3100 से 3150 रुपये पर ओपन रखे, और वही दूसरी ओर रीसेल का व्यापार 3080 से 3140 रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव 3340 से 3380 रुपये रहे, रीसेल का व्यापार 3320 से 3360 रुपये में हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार 3160 से 3210 रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार 3300 से 3350 रुपये GST के अलावा रहे.
इंटरनेशनल मार्केट: बाजार स्थिर रहा. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार 322.70 डॉलर में हुआ जबकि यु.एस चीनी के भाव 11.96 सेंट्स रहे.
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन 325 से 330 डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव 340 से 345 डॉलर रहे.
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग 19800 से 20300 रुपये प्रति मेट्रिक टन, और व्हाइट शुगर 20750 से 21000 रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.
करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.714 पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार 3.8914 रहा, क्रूड फ्यूचर्स 3898 रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI 55.00 डॉलर रहा.
इक्विटी: बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 418.38 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 36,699.84 पर बंद हुआ. वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 134.75 अंकों की कमजोरी के साथ 10,862.60 पर बंद हुआ.
रिसेल का फंडा भ्ररष्टाचार का नया तरीका है।सरकार इन मिलोपर नजर रखे और व्ययापारी पर भीकारवाही करे