मुंबई : अब डेबिट कार्ड का अंत भी करीब दिखता हुआ नज़र आ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के उठाये जाने वाले कदम से अब प्लास्टिक के डेबिट कार्ड जल्द ही अतीत की बात बन सकती है, क्यूंकि बैंक अब इसका इस्तेमाल खत्म कर सकता है। बैंक का मानना है कि डेबिट कार्ड हटाने से डिजिटल भुगतान को अधिक बढ़ावा मिलेगा।
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा की, “यह हमारी इच्छा है कि डेबिट कार्ड को खत्म किया जाए, और मुझे यकीन है कि हम इसे खत्म कर सकते हैं।”
हालांकि, एसबीआई ग्राहक अपने लेनदेन के लिए डेबिट कार्ड पर बहुत अधिक निर्भर हैं। कुमार ने यह भी कहा कि देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड हैं, जबकि केवल 3 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं।
कुमार ने कहा कि डिजिटल समाधान पेश करने वाले उसके ‘योनो’ मंच (Yono App) की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि बैंक ने पहले ही 68,000 ‘योनो कैशपॉइंट्स’ स्थापित कर लिए हैं और अगले 18 महीनों में इसे बड़े पैमाने पर 1 मिलियन तक बढ़ाने की प्रक्रिया में है, जिससे कार्ड की आवश्यकता भी कम होगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.