अब व्यापारियों के बदले गन्ना किसानों ने स्वयं किया चीनी खरीदने का एलान

रुड़की: इकबालपुर चीनी मिल गन्ना बकाया चुकाने में विफ़ल रही है, जिससे किसानों में काफी नाराजगी है। गन्ना का भुगतान न करने पर प्रशासन ने गोदाम सील कर दिया था और गोदामों में पड़ी चीनी बेचना का आदेश दिया था। खबरों के मुताबिक, इसमें 137 करोड़ रुपये कीमत की चीनी स्टोर है और इस संबंध में गन्ना विभाग ने रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी है।

साबतवाली गांव में गुरुवार को हुई किसान बैठक में क्लब के अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से इकबालपुर चीनी मिल की चीनी को 3100 रुपये प्रति कुंतल की दर से नीलाम करने की घोषणा की गई है। उन्होंने व्यापारियों से अपील कि की वे किसान की भलाई के लिए चीनी ख़रीदे, और अगर कोई व्यापारी चीनी नहीं खरीदता है तो किसान नीलामी प्रक्रिया में भाग लेंगे और खुद ही चीनी की खरीदारी करेंगे।

चीनी मिल ने किसानों का 258 करोड़ रुपये नहीं चुकाया है। किसानों ने मिल के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। बकाया के मुद्दे पर प्रशासन अब गंभीर है और कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here